A
Hindi News बिज़नेस भुगतान बैंक को जुलाई-अगस्त तक मंजूरी की उम्मीद : प्रसाद

भुगतान बैंक को जुलाई-अगस्त तक मंजूरी की उम्मीद : प्रसाद

नई दिल्ली: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस साल जुलाई-अगस्त तक भुगतान बैंक स्थापित करने को मंजूरी

भुगतान बैंक को...- India TV Hindi भुगतान बैंक को जुलाई-अगस्त तक मंजूरी की उम्मीद : प्रसाद

नई दिल्ली: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस साल जुलाई-अगस्त तक भुगतान बैंक स्थापित करने को मंजूरी दे देगा। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पोस्ट बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई के समक्ष विचाराधीन है और मुझे उम्मीद है कि आरबीआई को जुलाई-अगस्त तक भुगतान बैंक लाइसेंस दे देना चाहिए।"

भारतीय डाक विभाग ने भी भुगतान बैंक स्थापित करने के लिए आवेदन किया है।

आरबीआई ने नीचे या भुगतान बैंक के लिए गत वर्ष नवंबर में दिशानिर्देश जारी किए थे।

इसके तहत व्यक्ति, गैर बैंकिंग फायनेंस कंपनियों, कॉरपोरेट बिजनेस कॉरेसपोंडेंट, मोबाइल टेलीफोन कंपनियों, सुपर मार्केट श्रृंखला, रियल एस्टेट कॉपरेटिव जैसे संस्थानों से भुगतान बैंक स्थापित करने के लिए आवेदन जमा करने के लिए कहा गया था।

आरबीआई ने कहा था कि सूचीबद्ध वाणिज्यिक बैंक के साथ बनाई गई संयुक्त उपक्रम कंपनी भी आवेदन कर सकती है।

भारती एयरटेल, वोडाफोन जैसी कई मोबाइल फोन कंपनियों ने इसके लिए आवेदन किया है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला नूवो और फ्यूचर रिटेल समूह जैसी कई अन्य कंपनियों ने भी आवेदन किया है।