A
Hindi News बिज़नेस होंडा ने लॉन्च किए 2 नए स्कूटर

होंडा ने लॉन्च किए 2 नए स्कूटर

नई दिल्ली: इस साल 15 नए वाहन पेश करने की योजना के तहत होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने स्कूटर एविएटर और एक्टिवा-आई के दो नए संस्करण पेश किए हैं। इसके साथ कंपनी छह

होंडा ने लॉन्च किए 2 नए...- India TV Hindi होंडा ने लॉन्च किए 2 नए स्कूटर

नई दिल्ली: इस साल 15 नए वाहन पेश करने की योजना के तहत होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने स्कूटर एविएटर और एक्टिवा-आई के दो नए संस्करण पेश किए हैं। इसके साथ कंपनी छह महीने में आठ नए दोपहिया वाहन मॉडल पेश कर चुकी है। 

एचएमएसआई के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सु ने संवाददाताओं को बताया, भारत होंडा के लिए महत्वपूर्ण बाजार है और होंडा की वैश्विक बिक्री में यहां का परिचालन दूसरा सबसे बड़ा योगदान करने वाला है। उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे लगातार निवेश और वृद्धि को देखते हुये वैश्विक स्तर पर अगले दो-तीन सालों में हम हौंडा के लिये दोपहिया वाहनों का नंबर एक बाजार बन जायेंगे।

मुरामात्सु ने कहा कि कंपनी का गुजरात में तैयार हो रहा स्कूटर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा कारखाना होगा और यह 2016 के शुरू में तैयार हो जाने की उम्मीद है।