A
Hindi News बिज़नेस HDFC बैंक ने बेस रेट किया सबसे कम, 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत किया

HDFC बैंक ने बेस रेट किया सबसे कम, 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत किया

मुंबई: HDFC बैंक ने आज अपनी आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। यह उद्योग में सबसे कम है। HDFC बैंक के इस कदम से दूसरे बैंक भी आधार दर में कटौती के

HDFC बैंक ने बेस रेट 0.35...- India TV Hindi HDFC बैंक ने बेस रेट 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत की

मुंबई: HDFC बैंक ने आज अपनी आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। यह उद्योग में सबसे कम है। HDFC बैंक के इस कदम से दूसरे बैंक भी आधार दर में कटौती के लिए कदम उठा सकते हैं।

 

ये कटौती त्योहारों से पहले आई है। इस कटौती के बाद HDFC बैंक का बेस रेट सबसे कम हो गया है। HDFC बैंक के ट्रेजरी हेड आशीष पार्थसारथी का कहना है कि कॉस्ट ऑफ फंड में कमी आने के कारण बेस रेट में कटौती की गई है।

एक सूत्र ने कहा, HDFC बैंक ने अपनी आधार दर या न्यूनतम ब्याज दर कम कर उद्योग में सबसे नीचे 9.35 प्रतिशत पर लाने का निर्णय किया है। नई दर कल से प्रभावी होगी। फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक तथा HDFC बैंक की आधार दर 9.7 प्रतिशत है। बैंक ऑफ बड़ौदा का बेस रेट सबसे ज्यादा महंगा 9.9 फीसदी है।