A
Hindi News बिज़नेस ग्रीस के बैंक आज से खुलेंगे, दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी

ग्रीस के बैंक आज से खुलेंगे, दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी

नई दिल्ली: ग्रीस सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए कर की दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। देश को विदेशी कर्जदाताओं की शर्तों के अनुसार राजकोषीय सुधार के कदम उठाने हैं। ग्रीस

आज से खुलेंगे ग्रीस के...- India TV Hindi आज से खुलेंगे ग्रीस के बैंक, दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी

नई दिल्ली: ग्रीस सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए कर की दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। देश को विदेशी कर्जदाताओं की शर्तों के अनुसार राजकोषीय सुधार के कदम उठाने हैं।

ग्रीस के बैंक तीन हफ्ते तक बंद रहने के बाद आज से खुल रहें है। बैंकों के बंद रहने से अर्थव्यवस्था को तीन अरब यूरो (3.3 अरब डॉलर) का नुकसान होने का अनुमान है।

संकट ग्रस्त ग्रीस के लोगों के लिए बहुत सी आवश्यक उत्पाद एवं सेवाओं महंगी हो जाएगी। इन सब पर अब 13 प्रतिशत शुल्क से बढ़ाकर 23 प्रतिशत किया जा रहा है।

ये कदम उन कठोर राजकोषीय उपायों का हिस्सा हैं, जिन पर ग्रीस ने ऋणादाताओं के साथ पिछले सप्ताह सहमति जताई थी और उसी के बाद वे उसे वित्तीय संकट से उबरने में सहायता के लिए तैयार हुए हैं।

ज्यादातर विश्लेषक और सरकारी अधिकारियों के मुताबिक देश में मध्यावधि चुनाव जल्दी होना लगभग तय है और यह सितंबर में हो सकता है।