A
Hindi News बिज़नेस आवश्यक दवाएं मिलेंगी कम दरों पर, देश में बढ़ेंगे जन औषधि स्टोर्स

आवश्यक दवाएं मिलेंगी कम दरों पर, देश में बढ़ेंगे जन औषधि स्टोर्स

नई दिल्ली: अब सरकार जरूरी दवाओं को कम दामों में मुहैया कराने की योजना बना रही है। अपने जन-औषधि स्टोर्स के जरिए आवश्यक दवाएं 40 से 60 प्रतिशत कम दर पर मिलेगी। यह जानकारी उर्वरक

जरूरी दवाएं होंगी...- India TV Hindi जरूरी दवाएं होंगी सस्ती, मिलेंगी 60 फीसदी तक कम दामों पर

नई दिल्ली: अब सरकार जरूरी दवाओं को कम दामों में मुहैया कराने की योजना बना रही है। अपने जन-औषधि स्टोर्स के जरिए आवश्यक दवाएं 40 से 60 प्रतिशत कम दर पर मिलेगी। यह जानकारी उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले साल 300 से ज्यादा  जीवन रक्षक दवाएं जैसे कि कैंसर, एड्स और अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को दवा मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाई थी। यही नहीं देश में जन-औषधि स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 3,000 करने का भी विचार कर रही है जिनमें 40 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 60 प्रतिशत कम दाम पर दवा उपलब्ध होंगी।

अनंत कुमार ने यह भी कहा कि यूरिया के दाम नहीं बढ़ाए हैं और ये आने वाले चार साल में भी नहीं बढ़ेंगे।