A
Hindi News बिज़नेस गूगल ने भारत में XOLO और Nexian के साथ मिलकर लॉन्च किये 12,999 कीमत के दो नए लैपटॉप

गूगल ने भारत में XOLO और Nexian के साथ मिलकर लॉन्च किये 12,999 कीमत के दो नए लैपटॉप

नई दिल्ली: गूगल इंडिया के एक में इवेंट भारतीय कंपनी XOLO और Nexian ने अपना पहला XOLO क्रोमबुक और Nexian एयर क्रोमबुक लैपटॉप लॉन्च किया है। इन क्रोमबुक्स की कीमत 12,999 है। अगले कुछ दिनों

XOLO कंपनी के अनुसार ये लैपटॉप भारत के सबसे सस्ते लैपटॉप्स में से एक है लेकिन इसकी बिक्री के लिए अभी तक कोई निर्धारित तारीख नहीं बताई गई है।

Nexian एयर क्रोमबुक लैपटॉप की खास बात ये है कि लैपटॉप रग्गड (स्ट्रॉन्ग और अनईवन सरफेस वाला) है और शॉक रेजिस्टेंट भी।

दोनों लैपटॉप्स के फीचर्स काफी हद तक एक जैसे है। दोनों में गूगल ड्राइव 100 GB की स्टोरेज, गूगल ऐप्स, 11.6 inch का डिसप्ले, 1.8 GHz रॉकचिप 3288 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 4200 mAh की बैट्री आदि। खास बात यह है कि इनमें एक साथ 9 यूज़र्स वीडियो चैट कर सकते है और जीमेल, गूगल ड्राइव को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है।