A
Hindi News बिज़नेस 'जीडीपी वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 7.2 प्रतिशत रह जाएगी'

'जीडीपी वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 7.2 प्रतिशत रह जाएगी'

नई दिल्ली: भारत की आर्थिक वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 7.2 प्रतिशत पर रहने की संभावना है जो इससे पिछली तिमाही में 7.5 प्रतिशत रही थी। क्रेडिट रेटिंग एजेन्सी मूडीज़ ने आज कहा कि

'जीडीपी वृद्धि दर...- India TV Hindi 'जीडीपी वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 7.2 प्रतिशत रह जाएगी'

नई दिल्ली: भारत की आर्थिक वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 7.2 प्रतिशत पर रहने की संभावना है जो इससे पिछली तिमाही में 7.5 प्रतिशत रही थी। क्रेडिट रेटिंग एजेन्सी मूडीज़ ने आज कहा कि उत्पादन एंव कमजोर वैश्विक मांग के चलते वृध्दि  दर में गिरावट आ सकता है।

रेटिंग एजेन्सी ने केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन सीएसओ व्दारा नए जीडीपी आंकड़ों की श्रृंखला पर भी सवाल उठाए है जिसमें 2011-12 को आधार वर्ष के तौर पर लिया गया है। मूडीज़ ने कहा कि आंकड़ें संदेहपूर्ण है क्योंकि वे अर्थव्यवस्था के अन्य संकेतकों के अनुरूप नहीं है।

सीएसओ के नए जीडीपी आंकड़ों के मुताबिक, भारती अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2013..14 में 6.9 प्रतिशत रहा और वर्ष 2014-15 में इसके 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। सीएसओ  मार्च तिमाही के जीडीपी आंकड़ें कल जारी करेगा।