A
Hindi News बिज़नेस सॉफ्टवेयर समस्या के कारण फोर्ड ने 4 लाख से अधिक कार वापस ली

सॉफ्टवेयर समस्या के कारण फोर्ड ने 4 लाख से अधिक कार वापस ली

न्यूयॉर्क: फोर्ड सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या उत्पन्न होने के बाद अपनी 4,32,000 फोकस, सीमैक्स और एस्केप कारों को वापस ले रहा है। फोर्ड मोटर कंपनी ने कहा कि वाहनों के भीतर बॉडी कंट्रोल माड्यूल सॉफ्टवेयर में

सॉफ्टवेयर समस्या के...- India TV Hindi सॉफ्टवेयर समस्या के कारण फोर्ड ने 4 लाख से अधिक कार वापस ली

न्यूयॉर्क: फोर्ड सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या उत्पन्न होने के बाद अपनी 4,32,000 फोकस, सीमैक्स और एस्केप कारों को वापस ले रहा है।
फोर्ड मोटर कंपनी ने कहा कि वाहनों के भीतर बॉडी कंट्रोल माड्यूल सॉफ्टवेयर में खामी है जिस कारण ड्राइवर की ओर से बंद करने के प्रयास के बावजूद इंजन चलता रहता है।

कंपनी ने कहा कि इस समस्या के कारण अब तक किसी हादसे की कोई जानकारी नहीं है। उसने कहा कि डीलर इस समस्या को दूर करेंगे, लेकिन उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।