मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने आज अपने स्वास्थ्य नियामक से कहा कि वह हल्दीराम के पैकेट वाले स्नैक्स के नमूनों की जांच कराए ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे खाने के लिए सही हैं। सरकार ने खाद्य व दवा प्रशासन एफडीए से कहा है कि वह राज्य भर में इस फर्म के पैकेट वाले खाद्य उत्पादों के नमूने लेकर जांच करवाए।
यह कदम उन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है जिनके अनुसार अमेरिका में इसके उत्पादों पर प्रतिबंध है। हल्दीराम देश का जाना माना ब्रांड है जो भुजिया सहित अनेक स्नैक्स बेचता है। राज्य मंत्री विद्या ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में एफडीए आयुक्त हर्षदीप कांबले को पत्र लिखा है और नमूनों की जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को कहा है।