नई दिल्ली: देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के बीच जंग छिड़ी हुई है । दोनों की यह लड़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन खूब जोरों पर है। हालही में फ्लिपकार्ट ने #AcchaKiya कैमपेंन लॉन्च किया जिस पर स्नैपडील ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया न सिर्फ ऑनलाइन बल्कि टीवी और अखबार के जरिए भी। इस कैंपेन पर लिखा था ‘नहीं खरीदा? अच्छा किया’, इसपर स्नैपडील ने जवाब में फ्लिपकार्ट के बिलबोर्ड के पास अपना बिलबोर्ड लगाकर लिखा, ‘अच्छा किया नहीं खरीदा, यहां से खरीदो।
यह कोई पहली बार नहीं है जब देश की दिग्गज कंपनियां इस तरह कि जंग में उतरे हो।
सोमवार से फ्लिपकार्ट ने big app shopping days sale शुरु की जिसपर स्नैपडील ने नए तरीके से हमला करते हुए उन बिलबोर्ड्स के पास ही करीब 20 शहरों में 100 बिलबोर्ड्स लगवाए हैं।
स्नैपडील और फ्लिपकार्ट की यह लड़ाई सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रैंड कर रही है। ट्विटर पर #AcchaKiya और #YahaSeKharido हैशटैग से हजारों लोग ट्वीट कर रहे हैं।