चेक भरते समय रखें इन पांच बातों का खास ख्याल
दिल्ली के मयूर बिहार में रहने वाले प्रवीण कुमार अपने खाते में पैसे आने का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, उन्होने पिछले हफ्ते बैंक में एक चेक जमा किया था जिसको तय समय के मुताबिक अब तक उनके खाते में क्रेडिट हो जाना चाहिए था। बैंक में जब प्रवीण खाते में अब तक पैसे न आने का कारण जानने गए तो उन्हे पता चला कि चेक भरते समय प्रवीण जल्दबाजी में चेक के ऊपर तारीख डालना भूल गए हैं। इस कारण एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बैंक इस चेक का भुगतान करने में असमर्थ हैं। निराश प्रवीण को बैंक की ओर से पुन: नया फार्म भरकर चेक पर तारीख डालकर इसको जमा करने के लिए कहा गया। आने वाले दिनों में ईद की छुट्टी के कारण प्रवीण को ये पैसे अब सोमवार को ही मिल पाएंगे। आप भी प्रवीण की तरह कई बार छोटी बड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे चंद दिनों में हो जाने वाले आपके कामों में हफ्ते लग जाते हैं।
अपनी इस खबर के माध्यम से हम आपको पांच ऐसी चीजें बताएंगे जिनको ध्यान में रखकर अगर आप चेक काटते हैं तो आपसे कोई चूक नहीं होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक पर
https://www.indiatv.in/business/news-never-do-these-mistakes-while-filling-the-cheque-878.html
अगली स्लाइड में जानिए कैसे एक कॉल से पता करें बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड या नहीं