A
Hindi News बिज़नेस पांच का पंच: बैंक से जुड़ी यह 5 खबरें है आपके लिए बेहद जरूरी

पांच का पंच: बैंक से जुड़ी यह 5 खबरें है आपके लिए बेहद जरूरी

नई दिल्ली: बैंक से जुड़ा आधार, चेक बुक भरने में सावधानी या बिना कार्ड के ATM  से पैसा निकालने की जानकारी आपको एक ही खबर में मिल जाए तो आप क्या कहेंगे। हम आपके काम

बैंक की सेवा लेते हैं तो इन बातों को जरूर जाने

बैंक अपने कस्टमर्स को तमाम तरह की सर्विसेज देते हैं। इन सर्विसेज के दौरान दोनों के बीच वित्तीय बातचीत के साथ-साथ कुछ नियम और शर्तों पर भी चर्चा होती है। हालांकि बैंक वाले अधिकांशत: उन्ही नियम व शर्तों का उल्लेख करना पसंद करते हैं जिसके कारण उनका कस्टमर उनकी बात आसानी से मानकर उनकी सेवा लेने को राजी हो जाए। लोग यहीं पर गच्चा खाते हैं और हमारी इसी नासमझी के चलते बैंक उन जबरन शर्तों और नियमों को बाद में हमारे ऊपर थोप देते हैं जिनसे सिर्फ बैंक का ही फायदा होता है और आपका नुकसान। अक्सर ऐसा होता है कि ATM से ट्रांस्जेक्शन करते वक्त आपको फ्रॉड का सामना करना पड़ता है ऐसे में कुछ अहम बातें होती है जो ऐसी चीजों से बचा सकता है। आज हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको यह बताने जा रहे है कि आप बैंक कि किन छुपी हुई शर्तों को जानकर फायदे में रह सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक पर

https://www.indiatv.in/business/news-know-about-these-facts-aboiut-your-bank-901.html

अगली स्लाइड में जानिए चेक भरते समय किन पांच बातों का खास ख्याल