4G से मत होइए खुश, दुनिया के इन देशों में चल रहा है 10G
मोबाइल सेवा प्रदाता भारती एयटेल ने भुवनेश्वर व कटक में अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए 4जी प्रौद्योगिकी का परीक्षण आज शुरू किया। कंपनी के बयान में कहा गया है कि परीक्षण पेशकश के तहत भुवनेश्वर व कटक में उसके ग्राहक 3जी से 4जी के लिए अपग्रेड करा सकेंगे। कंपनी शुरआती प्रतिक्रिया के आधार पर इन शहरों में अपनी 4जी सेवाओं को मजबूत करेगी।
भारती एयरटेल 4000 रुपए में 4 जी हैंडसेट लॉन्च करने की घोषणा करके इस बात की दस्तक दे रही हैं कि देश 4G क्रांति के मुहाने पर खड़ा है। कंपनी के इस हैंडसेट का सीधा मुकाबला रिलायंस के 4जी सेट से होगा। दिलचस्प ये है कि रिलायंस ने भी इस सेट को 4000 रुपए में ही लॉन्च करने की बात कही है।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि तमाम कंपनियां जिस हैंडसेट को लॉन्च करने की बात कह रही है वो जिस नेटवर्क पर चलेगा उसका हाल देश में किससे छुपा है। एक्सिन की ओर से 2 महीने पहले कराया गया सर्वे यह कहता है कि देश में 48 फीसदी मोबाइलधारकों को 2जी और 3जी स्पीड में कोई अंतर ही नजर नहीं आता। ऐसे में डिजिटल इंडिया की करवट बैठ रहे ''भारतवासियों" को यह बात जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जहां बच्चों के वीडियोगेम अब 10G की रफ्तार से दौड़ रहे हैं।
किन देशों में 10G की रफ्तार से इंटरनेट चल रहा है जानने से पहले यह पता करें कि 2G 3G और 4G का मतलब आंकड़ों के हिसाब से होता क्या है।
पूरी खबर के लिए क्लिक करें इस लिंक पर
4G से मत होइए खुश, दुनिया के इन देशों में चल रहा है 10G
अगली स्लाइड में पढ़ें पांचवी बड़ी खबर