A
Hindi News बिज़नेस जुलाई महीने में आपने सबसे ज्यादा पसंद की ये पांच खबरे, फिर पढ़ें

जुलाई महीने में आपने सबसे ज्यादा पसंद की ये पांच खबरे, फिर पढ़ें

नई दिल्ली: आयकर विभाग से पैन कार्ड बनवाने की उलझन अब दूर हुई, अब आपकी विदेशी यात्रा में पासपोर्ट जल्द न बन पाने की अड़चन भी पुरानी हो गई। मोबाइल के खास सीक्रेट कोड जानते

Tricks - खोया मोबाइल ऐसे मिल सकता है वापस

मोबाइल फोन चोरी की शिकायत आए दिन आती रहती है। कभी कभी यह आपसे गुम भी हो जाता है, ऐसे में मोबाइल फोन को ट्रैक करना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन बाजार में ऐसी कई ऐप हैं जिन्हें डाउनलोड करके आप अपने फोन की न सिर्फ लोकेशन पता कर सकते हैं बल्कि अगर किसी दूसरे ने आपके फोन में अपना सिम डालने की कोशिश की तो यह भी जान सकते हैं। कुछ ऐप तो इतनी मजेदार है कि अगर किसी ने आपके फोन को छूने की भी जुर्रत की तो फोन में अलार्म बज जाएगा।
हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको ऐसी 10 एप के बारे में बताने जा रहे है जिनके जरिए आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते है।

1. IMEI नंबर
हर मोबाइल का IMEI नंबर होता है जिसके जरिए खो जाने पर आसानी से ट्रैक कर सकते है। अपने फोन के इस नंबर को पता लगाने के लिए *#06# डायल करके जान सकते है। इसे देखने के लिए अपने फोन के हैंडसेट की बैट्र निकालकर फोन के पैनल पर लगे स्टीकर से इस नंबर का पता कर सकते है।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें इस लिंक पर

Tricks - खोया मोबाइल ऐसे मिल सकता है वापस

अगली स्लाइड में पढ़ें तीसरी बड़ी खबर