A
Hindi News बिज़नेस दुनिया की पांच बड़ी कंपनियां जो निकालती हैं सिर्फ सोना

दुनिया की पांच बड़ी कंपनियां जो निकालती हैं सिर्फ सोना

नई दिल्ली: ग्लोब पर मौजूद लगभग हर विकसित और विकासशील देश के लोगों में सोना खरीदने की चाहत होती है। सोना न सिर्फ सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है बल्कि यह धातु आज भी लोगों

गोल्ड फील्ड लिमिटेड- 

सोना उत्पादन करने के मामले में यह कंपनी भी खास पहचान रखती है। यह कंपनी दक्षिण अफ्रीका, घाना, ऑस्ट्रेलिया और पेरू में सोने का उत्पादन एवं भंडारण करती है। यह सबसे अधिक सोने का उत्पादन दक्षिण अफ्रीका में करती है। यह कंपनी पेरू में गोल्डफील्ड अंडरग्राउंड और सतही तौर पर सोने और कॉपर की माइनिंग करती है। कंपनी प्लेटिनम ग्रुप मेटल के माइनिंग प्रोजेक्ट से भी जुड़ी है। आकंड़ों के हिसाब से कंपनी के पास कुल 78 मिलियन औंस सोने का भंडार है।

यमन गोल्ड- 

कनाडा की यह कंपनी भी सोना उत्पादन के मामले में किसी से पीछे नहीं है। कंपनी ब्राजील, अर्जेंटीना, चिली मैक्सिको और कोलंबिया में सोने के उत्पादन, डेवलपमेंट, एक्सप्लोरेशन आदि का काम करती है। कंपनी के पास लगभग 19.4 मिलियन औंस का गोल्ड रिजर्व है।