Xiaomi Mi 4l
Xiaomi Mi 4l का 5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। यह एंड्रॉयड 5.0.2 पर काम करता है। इसमें 1.7 GHz स्नेपड्रगन 615 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 2GB RAM है। इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो इसकी 16GB है। Xiaomi स्मार्टफोन में 13MP रियर फ्लैश के साथ और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैट्री 3120mAh की है। इसकी डाइमंशन 139.20 x 68.50 x 8.90 और वजन 156 ग्राम है। इसकी कीमत 12,999 रुपए है।