A
Hindi News बिज़नेस भारत में नेट न्यूट्रेलिटी की बहस को सही दिशा मिले: फेसबुक

भारत में नेट न्यूट्रेलिटी की बहस को सही दिशा मिले: फेसबुक

न्यूयार्क: सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक ने कहा है कि भारत में नेट निरपेक्षता की बहस को सही दिशा में ले जाना जरूरी है क्योंकि इस देश में अभी भी विश्व की सबसे बड़ी

भारत में नेट...- India TV Hindi भारत में नेट न्यूट्रेलिटी की बहस को सही दिशा मिले: फेसबुक

न्यूयार्क: सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक ने कहा है कि भारत में नेट निरपेक्षता की बहस को सही दिशा में ले जाना जरूरी है क्योंकि इस देश में अभी भी विश्व की सबसे बड़ी आबादी है जो कि इंटरनेट से नहीं जुड़ी है। अमेरिका की कंपनी, फेसबुक को इंटरनेट डॉट ओआरजी पर नेट निरपेक्षता के कथित उल्लंघन पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस दौरान फेसबुक अपनी पहल का बचाव करती रही जिसके तहत मूल इंटरनेट सेवा उपभोक्ताओं को मुफ्त मुहैया कराने की पेशकश की गई थी। भारत में इंटरनेट डाट आर्ग पहल के तहत आठ लाख उपयोक्ता हैं। 

फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि नियामकीय ढांचे को उपभोक्ताओं के लिए नेट निरपेक्षता की सुरक्षा की जरूरत है और यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि कंपनियों को इंटरनेट पहुंच बढ़ाने के लिए नए मॉडल पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा वहां यह बड़ी लड़ाई है, भारत में अब बहस यह है कि आप दोनों चीजों में संतुलन कैसे बिठाएंगे और यह बेहद महत्वपूर्ण बहस है क्योंकि भारत विश्व का ऐसा देश है जहां सबसे अधिक लोग इंटरनेट पहुंच से दूर हैं। 

उन्होंने कहा कि सभी को इंटरनेट से जोड़ना बड़ी राष्ट्रीय और वैश्विक प्राथमिकता है क्योंकि इससे रोजगार सृजन और लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हमें नियामकीय ढांचा बनाने की जरूरत है ताकि दोंनों चीजें -- नेट निरपेक्षता की सुरक्षा जिसकी लोगों को जरूरत है और इंटरनेट पहुंच के लिए नए मॉडल पर काम करने की क्षमता - चल सकें। इंटरनेट डॉट आर्ग पहल के तहत फेसबुक ने दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस के साथ भारत में बिना उपभोक्ताओं से शुल्क के लिए 30 से अधिक वेबसाइट तक मुफ्त इस्तेमाल की पेशकश के मामले में भागीदारी की थी। इंटरनेट डॉट आर्ग को हाल में फ्री बेसिक्स के तौर पर नयी ब्रांडिंग में पेश किया गया है और यह 20 देशों में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें-

'डिजिटल इंडिया' को लेकर हुए विवाद पर फेसबुक ने सफाई दी