A
Hindi News बिज़नेस EPFO ने नियोक्ताओं के लिए UAN किया जरूरी

EPFO ने नियोक्ताओं के लिए UAN किया जरूरी

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सोमवार को एक आदेश जारी कर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत आने वाले सभी कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर अनिवार्य कर दिया है।

एक्टीवेशन के बाद एक्सेस करें अपना पीएफ एकाउंट

UAN एक्टीवेशन प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद https://uanmembers.epfoservices.in/ लिंक पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने पीएफ खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी देख सकता है। मसलन पीएफ अकाउंट की पासबुक, पीएफ की राशि के लिए कोई दावा करना या उसका स्टेटस देखना, अपना UAN कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करना आदि।