A
Hindi News बिज़नेस बिना नाम होता है लेन-देन,जानिए कैसे खुलता है स्विस बैंक में खाता

बिना नाम होता है लेन-देन,जानिए कैसे खुलता है स्विस बैंक में खाता

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंकों में खाता रखने वाले विदेशी नागरिकों स्नेह लता साहनी और संगीता साहनी (भारतीय महिलाए) के नाम सार्वजनिक किए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्विटजरलैंड के स्विस बैंक


प्रमाणित दस्तावेज हैं जरूरी-

जिस तरह से हिंदुस्तान में भी किसी अहम काम के लिए प्रमाणित दस्तावेज मांगे जाते हैं उसी तरह स्विस बैंक में खाता खोलने के लिए भी सरकारी एजेंसी से प्रमाणित दस्तावेजों की दरकार होती है। इन्ही दस्तावेजों के जरिए आप अपना सेविंग बैंक अकाउंट, पर्सनल अकाउंट और इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोल सकते हैं।

नाम बताना जरूरी नहीं-

अगर आप खाते में अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहते हैं तो भी आप आसानी से खाता खोल सकते हैं। आप नाम नहीं बताना चाहते हैं तो आपका खाता नंबर के आधार पर खोल दिया जाएगा। यानी आपके खाते पर आपके नाम के स्थान पर आपका नंबर होगा। गोपनीयता की वजह से लोगों का खाता खोलने वाले स्विस बैंक दुनिया भर में चर्चा का विषय हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें नंबर से होता है लेन देन