A
Hindi News बिज़नेस मोबाइल, कपड़े, जूते ही नहीं कार के टायर भी मिलते हैं ऑनलाइन, और भी बहुत कुछ...

मोबाइल, कपड़े, जूते ही नहीं कार के टायर भी मिलते हैं ऑनलाइन, और भी बहुत कुछ...

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग शब्द जहन में आते ही आपके दिमाग में मोबाइल, कपडे, इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसी चीजें ही आती होगी। लेकिन इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी सेवाओं और उत्पादों के

5. कैब बुक करना-

Ola cabs, taxiforsure, savaari.com, easycabs, getmecab, ridlr जैसी तमाम कंपनियां आपको 24 घंटे कभी भी बेहद वाजिब दामों पर गाड़ियां बुक करने की सुविधा देती हैं। यहां आप इंडीका से लेकर मर्सीडीज़ तक अपनी पसंद की कोई भी गाड़ी बुक कर सकते है। ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग पर तमाम कंपनियां आपको आकर्षक ऑफर्स भी देती हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग का दायरा अब केवल इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद या कपड़े जैसी चीजों तक ही सीमित नहीं है। तमाम छोटी बड़ी सेवाओं का लुफ्त भी आप एक क्लिक पर उठा सकते हैं। इसके लिए बस आपको जागरुक होने की जरुरत है।