2. आंखों के लिए कॉनटैक्ट लैंस भी मिलते हैं ऑनलाइन-
ऑनलाइन तमाम ऐसी कंपनियां हैं जो आपको आपके चश्मे या कॉन्टैक्ट लैंसिस घर बैठे मुहैया कराती हैं। साथ ही घर बैठे डॉक्टर्स आपकी आंखो का चेक-अप भी करते हैं। lenskart.com नाम की बेवसाइट की मदद से आप अपनी आंखों के लिए लेंसिस घर बैठे मंगवा सकते है। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके बाद lenskart का सर्टीफाइड आंखों का डॉक्टर आपके घर सारे इक्युपमेंट के साथ चैक अप करेगा। यहां वो तमाम ब्रैंड्स है जो लेंसिस बनाते हैं उनके उत्पाद आपको छूट के साथ मिल जाते हैं। लैंसिस बनाने वाली कंपनियों में baush & lomb, Softlens, Johnson & Johnson, Iconnect, Alcon, Acuvue, Copper vision, optix, Focus, Frequency, Pure vision, Silklens जैसी कंपनियों के उत्पाद यहां उपलब्ध हैं। इसपर हर ब्रांड पर 5% की छूट मिलती है और तो और 1500 या ज्यादा की खरीद पर फैट 15% छूट मिलती है। यहं कैश ऑन डिलिवरी की भी सुविधा तो है ही साथ की साथ 14 दिनों के अंदर वापस करने की भी ऑप्शन है। खास बात यह है कि अगर आप पहली बार लैंस खरीद रहें हैं तो आपको कुछ स्पेशल ऑफर भी मिलते हैं।
www.allaboutvision.com इस साइट के माध्यम से आप लैंस खरीदने से पहले आंखों और लैंसिस से जुड़ी सारी जानकारी पढ़ सकते है।
अगली स्लाइड में जानिए कार और मोटरबाइक इंशोरेंस के बारे में