A
Hindi News बिज़नेस सेलकॉन, माइक्रोमैक्स तेलंगाना में मोबाइल कारखाना लगाएगी

सेलकॉन, माइक्रोमैक्स तेलंगाना में मोबाइल कारखाना लगाएगी

हैदराबाद: प्रमुख घरेलू मोबाइल कंपनी सेलकॉन व माइक्रोमैक्स तेलंगाना में मोबाइल कारखाना लाएगी।       तेलंगाना सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेलकॉन का कारखाना अगले सप्ताह शुरू होगा जबकि माइक्रोमैक्स अभी योजना

सेलकॉन, माइक्रोमैक्स...- India TV Hindi सेलकॉन, माइक्रोमैक्स तेलंगाना में मोबाइल कारखाना लगाएगी

हैदराबाद: प्रमुख घरेलू मोबाइल कंपनी सेलकॉन व माइक्रोमैक्स तेलंगाना में मोबाइल कारखाना लाएगी।
     
तेलंगाना सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेलकॉन का कारखाना अगले सप्ताह शुरू होगा जबकि माइक्रोमैक्स अभी योजना के चरण में है।
     
अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, माइक्रोमैक्स कल राज्य की नयी औद्योगिक नीति की शुरआत के अवसर पर घोषणा करने जा रही है। वे प्रस्तावित कारखाने में निवेश व संयंत्र की क्षमता आदि की जानकारी देंगे।
      
मोबाइल कंपनी ने हाल ही में राज्य सरकार से जमीन चिन्हित करने के लिहाज से राज्य सरकार की मदद मांगी थी।
   
वहीं सेलकॉन का कहना है कि वह अपना मोबाइल विनिर्माण कारखाना अगले सप्ताह शुरू करेगी जो कि यहां से 25 किलोमीटर दूर मेडचल में होगा।
   
कंपनी के बयान में कहा गया है कि तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामाराव इकाई के उद्घाटन अवसर पर मौजूद रह सकते हैं। कंपनी ने इस कारखाने में किए गए निवेश की जानकारी नहीं दी है। इसमें चार उत्पादन लाइन होंगी।
   
सेलकॉन मोबाइल्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक वाई गुरू ने कहा है कि कंपनी इस कारखाने के जरिए केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया अभियान में योगदान कर रही है।