A
Hindi News बिज़नेस कारों की बिक्री अप्रैल में 18 फीसदी बढ़ी

कारों की बिक्री अप्रैल में 18 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली:  देश के बाजार में कारों की बिक्री अप्रैल महीने में 18.14 फीसदी बढ़ गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक इस दौरान कुल 1,59,548 कारें


बढ़ी स्कूटरों की बिक्री  

समग्र वाणिज्यिक वाहनों के खंड में आलोच्य अवधि में बिक्री 6.84 फीसदी बढ़ी। इस खंड में अप्रैल 2015 में 45,872 वाहन बिके, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 43,080 वाहन बिके थे। इस अवधि में तिपहिया वाहनों की बिक्री 2.33 फीसदी कम रही। अप्रैल में 32,666 तिपहिया वाहन बिके, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 33,446 तिपहिया वाहन बिके थे।

दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.16 फीसदी कम 12,87,064 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,89,183 थी। अप्रैल में स्कूटरों की बिक्री 5.38 फीसदी बढ़ी और 3,44,752 स्कूटर बिके, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 2.77 फीसदी कम 8,81,751 रही।

अप्रैल में निर्यात 7.66 फीसदी बढ़ा और 2,89,577 वाहनों का निर्यात हुआ। एक साल पहले समान अवधि का यह आंकड़ा 2,68,970 था। सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री अप्रैल में 1.91 फीसदी बढ़कर 15,83,551 दर्ज की गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 15,53,871 थी।