A
Hindi News बिज़नेस कारों की बिक्री अप्रैल में 18 फीसदी बढ़ी

कारों की बिक्री अप्रैल में 18 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली:  देश के बाजार में कारों की बिक्री अप्रैल महीने में 18.14 फीसदी बढ़ गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक इस दौरान कुल 1,59,548 कारें

अप्रैल में 18% ज्यादा...- India TV Hindi अप्रैल में 18% ज्यादा बिकी कारें, टूट गया पिछले ढ़ाई साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली:  देश के बाजार में कारों की बिक्री अप्रैल महीने में 18.14 फीसदी बढ़ गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक इस दौरान कुल 1,59,548 कारें बिकीं। आंकडों के मुताबिक यह पिछले 30 महीनों की सबसे ज्यादा बिक्री है।

एक साल पहले समान अवधि में 1,35,054 कारें बिकी थीं। सियाम के आंकड़े के मुताबिक, कार, उपयोगिता वाहन और वैन वाले यात्री वाहन खंड में बिक्री 15.83 फीसदी अधिक 2,17,949 रही, जो एक साल पहले 1,88,162 थी। इस दौरान उपयोगिता वाहनों की बिक्री सात फीसदी अधिक 43,526 रही। वैनों की बिक्री 19.69 फीसदी बढ़कर 14,875 रही।