लगातार सातवें महीने बढ़ी कार की ब्रिकी, बाइक्स पर पड़ी मार
नई दिल्ली: भारत में कारों की बिक्री लगातार सातवें महीने वृद्धि की राह पर बने रहते हुए मई में 7.73 प्रतिशत बढ़ी। इसे बाजार की स्थिति में धीमी गति के सुधार के रूप में देखा
नई दिल्ली: भारत में कारों की बिक्री लगातार सातवें महीने वृद्धि की राह पर बने रहते हुए मई में 7.73 प्रतिशत बढ़ी। इसे बाजार की स्थिति में धीमी गति के सुधार के रूप में देखा जा रहा है। मोटरसायकिल बिक्री में गिरावट चिंता का विषय बना रहा। सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक घरेलू कारों की बिक्री इस साल मई में 1,60,067 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने 1,48,577 इकाई थी। SIAM के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा फिलहाल हम धीमी गति के सुधार के दौर में हैं और कुछ खंडों में वृद्धि और कुछ में गिरावट दिख रही है। कार जैसे खंडों में वृद्धि दिख रही है पर यह अभी अपनी पूरी रफ्तार नहीं पकड़ी है। उन्होंने कहा कि मोटरसायकिल और हल्के वाणिज्यिक वाहनों (LCV) की घटती बिक्री से स्पष्ट है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सब कुछ ठीक नहीं है।
मोटरसायकिलों की बिक्री पिछले महीने 3.04 प्रतिशत घटकर 9,53,322 इकाई रही जो पिछले साल मई माह में 9,83,210 इकाई थी। इधर हल्के वाणिज्यिक वाहनों की ब्रिी 7.19 प्रतिशत घटकर 28,226 इकाई रही। साल भर पहले की इसी अवधि में इस खंड की बिक्री 30,414 इकाई थी। माथुर ने कहा सितंबर 2014 में दर्ज बढ़ोतरी को छोड़ कर हल्के वाणिज्यिक वाहन खंड में पिछले 25 महीनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि उन्होंने उम्मीद के साथ कहा कि उपभोक्ताओं का रझान सुधार रहा है और बैंकों मुख्य दरों में कटौती का फायदा उपभोक्ताओं को देने लगें तो कार की मांग बढ़ सकती है। मई में बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 14.29 प्रतिशत बढ़कर 85,190 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 74,536 इकाई थी। हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री मई 2015 में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 37,328 इकाई हो गई जो पिछले साल मई में 35,955 इकाई थी। होंडा कार्स इंडिया की बिक्री मई में 8.78 प्रतिशत गिरकर 12,134 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 13,303 इकाई थी।
टाटा मोटर्स के मामले में बिक्री मई माह में 32.37 प्रतिशत बढ़कर 9,176 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 6,932 इकाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 4.77 प्रतिशत घटकर 16,980 इकाई रह गई जो पिछले साल मई में 17,831 इकाई थी। माथुर ने कहा कि वाहन उद्योग को उम्मीद है कि स्कायमेट के अनुमान के आधार पर इस साल बेहतर मानसून की उम्मीद है। सियाम स्कायमेट का अनुसरण करता है। सियाम ने कहा कि विभिन्न खंडों में कुल वाहन बिक्री मई महीने में 0.58 प्रतिशत घटकर 16,83,962 इकाई रह गई जो मई 2014 में 16,93,740 इकाई थी। सियाम के मुताबिक मई माह में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.25 प्रतिशत घटकर 13,80,950 इकाई रह गई जो ऐसा मोटरसायकिल और स्कूटर बिक्री घटने के कारण हुआ। मई 2015 में बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प की बिक्री 3.04 प्रतिशत घटकर 5,09,427 इकाई रह गई जो पिछले साल मई में 5,25,449 इकाई थी। प्रतिद्वंद्वी कंपनी बजाज आटो की मोटरसायकिल बिक्री 3.18 प्रतिशत घटकर 1,70,668 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह में 1,76,277 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में होंडा मोटसायकिल एंड स्कूटर इंडिया :एचएमएसआई: की बिक्री 9.53 प्रतिशत घटकर 1,38,150 इकाई रह गई जो मई 2014 में 1,52,714 इकाई थी।
सियाम के मुताबिक स्कूटर की बिक्री इस साल मई माह में 2.61 प्रतिशत बढ़कर 3,4,073 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 3,54,808 इकाई थी। सियाम के मुताबिक स्कूटर बिक्री इस साल मई माह में 2.61 प्रतिशत बढ़कर 3,64,073 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 3,54,808 इकाई थी। माथुर ने कहा कि स्कूटर में भी हमें दहाई अंक से घटकर एक अंक की वृद्धि की नजर आ रही है जो चिंताजनक संकेत है। स्कूटर बाजार की प्रमुख कंपनी एचएमएसआई की वृद्धि मई माह में 13.63 प्रतिशत बढ़कर 2,15,259 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 1,89,422 इकाई थी। हीरो मोटोकार्प के स्कूटरों की बिक्री 20.52 प्रतिशत घटकर 50,795 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह में 63,911 इकाई थी। चेन्नई की कंपनी टीवीएस मोटर की स्कूटर की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 51,388 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 49,405 इकाई थी। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3.95 प्रतिशत बढ़कर 48,841 इकाई हो गई।