A
Hindi News बिज़नेस Cafe Coffee Day अगले तीन साल में 400 स्टोर खोलेगी

Cafe Coffee Day अगले तीन साल में 400 स्टोर खोलेगी

नई दिल्ली: कैफे कॉफीडे (Cafe Coffee Day) अगले तीन साल में 450 करोड़ रुपए के निवेश से देश में 400 स्टोर खोलेगी। कंपनी अक्टूबर में 1,150 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की औपचारिकताएं

Cafe Coffee Day अगले तीन साल में...- India TV Hindi Cafe Coffee Day अगले तीन साल में 400 स्टोर खोलेगी

नई दिल्ली: कैफे कॉफीडे (Cafe Coffee Day) अगले तीन साल में 450 करोड़ रुपए के निवेश से देश में 400 स्टोर खोलेगी। कंपनी अक्टूबर में 1,150 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की औपचारिकताएं पूरी कर रही है। Cafe Coffee Day के चेयरमैन वी जी सिद्धार्थ ने कहा हम दशहरा (अक्टूबर 22) से पहले अपनी सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने के लिए अंतिम मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। अगले तीन साल में हमने हर साल 135 स्टोर खोलने और 400-450 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। हमारे सभी स्टोर कंपनी के स्वामित्व वाले होंगे।

उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत नए स्टोर उन शहरों में होंगे जहां Cafe Coffee Day का परिचालन पहले से हो रहा है और शेष नए शहरों तथा राजमार्गों पर बनेंगे। उन्होंने कहा हमें राजमार्गों पर कुछ और स्टोर खोलने के मौके नजर आ रहे हैं। फिलहाल हम 137 राजमार्गों पर परिचालन करते हैं। IPO के बारे में उन्होंने कहा हम IPO के जरिये जुटाई गई राशि का उपयोग अपने कॉफी कारोबार के विस्तार और रिण को बोझ हल्का करने के लिए करेंगे। देश में सबसे बड़ी कॉफी श्रृंखला का परिचालन करने वाली कंपनी Coffee Day एंटरप्राइजेज को पिछले महीने बाजार नियामक SEBI से IPO के जरिये धन जुटाने की मंजूरी मिली।

कंपनी BSE और NSE में अपने शेयर सूचीबद्ध करना चाहती है।

यह भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की सोच रोमांचक है: शांतनु नारायण