A
Hindi News बिज़नेस बजाज ने बनाई एवेंजर को रीलॉन्च करने की योजना

बजाज ने बनाई एवेंजर को रीलॉन्च करने की योजना

नई दिल्ली: बजाज ने अपनी बाइक एवेंजर को नए सिरे से रीलॉन्च करने की योजना बनाई है। बजाज ने कई नए इंजन विकसित किये है। बाजार में बजाज के कॉम्पिटीशन में कोई भी अन्य बाइक

जल्द ही नए सिरे से होगी...- India TV Hindi जल्द ही नए सिरे से होगी बजाज एवेंजर रीलॉन्च

नई दिल्ली: बजाज ने अपनी बाइक एवेंजर को नए सिरे से रीलॉन्च करने की योजना बनाई है। बजाज ने कई नए इंजन विकसित किये है। बाजार में बजाज के कॉम्पिटीशन में कोई भी अन्य बाइक नहीं है।

इसमें 220 का इंजन लगाया गया है, जो 199.5 सीसी का है और अभी इसे पल्सर 200 एनएस/एएस 200 में उपयोग किया जा रहा है।

एवेंजर में लगाया जाने वाला नया इंजन 199.5 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन होगा इसे लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इस इंजन से बाइक को 23 बीएचपी की पॉवर मिलेगी और 6 स्पीड का ट्रांसमिशन दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बाइक के ब्रेक्स को अपग्रेड करेगी।

गौर करने वाली बात है कि लंबे समय से यामाहा की एनटाइसर बाइक से एवेंजर को कॉम्पीटिशन मिला था, लेकिन जल्द ही यामाहा ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। नई एवेंजर की कीमत 85,000 रुपए से 90,000 रुपए के बीच रखी जा सकती है।