A
Hindi News बिज़नेस विभिन्न करों के जाल को समाप्त करेगा GST: जेटली

विभिन्न करों के जाल को समाप्त करेगा GST: जेटली

मुंबई: वस्तु व सेवा कर (GST) की 'जटिलताओं' को लेकर अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (कैट) की चिंताओं को खारिज करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रस्तावित कराधान प्रणाली से विभिन्न करों के

विभिन्न करों के जाल को...- India TV Hindi विभिन्न करों के जाल को समाप्त करेगा GST: जेटली

मुंबई: वस्तु व सेवा कर (GST) की 'जटिलताओं' को लेकर अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (कैट) की चिंताओं को खारिज करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रस्तावित कराधान प्रणाली से विभिन्न करों के जाल तथा व्यापारिक समुदाय के 'कष्टों' का अंत होगा।

कैट का एक प्रतिनिधि मंडल इसके महासचिव प्रवीण खंडेलवाल की अगुवाई में शनिवान को वित्त मंत्री जेटली से मिला था। इसने प्रस्तावित GST पर अपनी आपत्तियों तथा इसकी जटिलताओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया।

खंडेलवाल ने कहा,'वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रस्तावित जीएसटी से कराधान प्रणाली सरल होगी और मौजूदा कराधान प्रणाली के कारण व्यापारिक समुदाय के समक्ष आ रही दिक्कतें समाप्त होंगी।' इसके साथ ही जेटली ने यह वादा भी किया कि उत्पादन से वितरण तक विभिन्न चरणों में लगने वाले अलग अलग करों के जाल को भी यह जीएसटी समाप्त कर देगा। इसी सप्ताह कैट ने प्रस्तावित जीएसटी का विरोध करते हुए सरकार को सलाह दी थी कि मौजूदा स्वरूप में जीएसटी व्यापारियों के लिए बहुत जटिल है।