A
Hindi News बिज़नेस पासपोर्ट बनवाना हुआ अब और भी आसान, जानिए कैसे बनवाए

पासपोर्ट बनवाना हुआ अब और भी आसान, जानिए कैसे बनवाए

नई दिल्ली: विदेशों में हवाई यात्रा के लिए जरूरी पासपोर्ट को बनवाना आमतौर पर मुश्किल समझा जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसको बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है। लेकिन इसके लिए आपको

पासपोर्ट फीस
- 36 पेजों के पासपोर्ट के लिए: 1000 रुपये  60 पेजों के पासपोर्ट के लिए: 1500 रुपये
- बच्चों के पासपोर्ट के लिए: 600 रुपये
- 36 पेज के डुप्लिकेट पासपोर्ट के लिए: 2500 रुपये
- 60 पेज के डुप्लिकेट पासपोर्ट के लिए: 3000 रुपये
- एड्रेस, नाम, जन्मतिथि, जन्मस्थान बदलने, जीवनसाथी का नाम चढ़ाने पर फ्रेश
पासपोर्ट बुकलेट के लिए: 1000 रुपये |

अब तक क्या होता था
पासपोर्ट के लिए अब तक जो नियम था उसके मुताबिक एक साल से ज्यादा का रेंट एग्रीमेंट पासपोर्ट एप्लिकेंट के लिए वैध होता था। नए नियम में समय सीमा घटा दी गई है। यह एग्रीमेंट नोटरी के स्टाम्प पर मान्य नहीं माना जाएगा। इसके लिए सब रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

किसे मिलेगा बेनिफिट
जो लोग नौकरी करने दिल्ली शहर आते है उनके पास रेंट एग्रीमेंट ही एक मात्र ऐड्रेस प्रूफ होता है। नौकरीपेशा वर्ग में प्राइवेट जॉब करने वालों की संख्या अधिक है जिससे अब उन्हें राहत मिलेगी।