A
Hindi News बिज़नेस आधार कार्ड है तो आसानी से बन जाएगा आपका पासपोर्ट

आधार कार्ड है तो आसानी से बन जाएगा आपका पासपोर्ट

नई दिल्ली: गर्मियों की छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं और पासपोर्ट बनवाने की उलझन आपको परेशान कर रही है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपको पासपोर्ट बनवाने

कैसे बनवाएं आधार कार्ड

कुछ कंपनियां अपने ऑफिस में कर्मचारियों के लिए आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया कराती है। इसके अलावा तमाम छोटे बड़े कैम्प या ऑफिस रेजीडेनशियल कॉलोनी और दफ्तरों के आसपास भी खोले गए हैं। ऐसे किसी भी ऑफिस में जाकर आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं। एक व्यक्ति के आधार कार्ड की कार्यवाही पूरी करने में लगभग 10 मिनट से 20 मिनट तक का समय लगता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ जानकारियां भी देनी होती हैं।

क्या जानकारियां देनी होती हैं

आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे जरूरी होती है आपकी तस्वीर, जो सेंटर पर ही खींची जाती है। आपके फिंगर प्रिन्ट्स भी आधार कार्ड की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं। आधार कार्ड को सुरक्षा के लिहाज से और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सेंटर ही आपका रेटिना स्कैन भी जाता है। पहचान और पते के प्रूफ के तौर पर भी डॉक्युमेंट सेंटर पर ले जाने होते हैं। इनमें पहचान के प्रूफ के तौर पर आपका पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट ले जाना होगा। वहीं पते के प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली या पानी का बिल काम आ सकता है। आपसे सारी जानकारियां ले लेने के बाद आपको एक एनरॉलमेंट नंबर दे दिया जाता है, जिसके आधार पर आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस भी जान सकते हैं। ध्यान रहे अगर आपके पास को ई आईडी नहीं है तो इसके लिए आप किसी गैजेटेड ऑफिसर से अपनी एप्लिकेशन को प्रमाणित कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़े दुनिया की सबसे सस्ती आईडी है आधार...