A
Hindi News बिज़नेस आधार कार्ड है तो आसानी से बन जाएगा आपका पासपोर्ट

आधार कार्ड है तो आसानी से बन जाएगा आपका पासपोर्ट

नई दिल्ली: गर्मियों की छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं और पासपोर्ट बनवाने की उलझन आपको परेशान कर रही है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपको पासपोर्ट बनवाने

अब मिनटों में पूरा हो...- India TV Hindi अब मिनटों में पूरा हो जाएगा पासपोर्ट बनवाने का प्रोसेस

नई दिल्ली: गर्मियों की छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं और पासपोर्ट बनवाने की उलझन आपको परेशान कर रही है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपको पासपोर्ट बनवाने की लंबी प्रक्रिया से मुक्ति मिल जाएगी। बस इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है। दरअसल, सरकार जल्द ही किसी भी व्यक्ति का पासपोर्ट बनाने के लिए जरुरी जानकारी को उसके बायोमैट्रिक आईडी आधार कार्ड से लेने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों की माने तो विदेश मंत्रालय और कुछ पासपोर्ट ऑफिस के बीच कनैक्टीविटी का काम पूरा हो चुका है और इसकी टेस्टिंग जारी है। टेस्टिंग का काम पूरा हो जाने के बाद अगर कोई नागरिक पासपोर्ट बनवाते समय अपने कागजों में आधार कार्ड देता है तो नागरिक की आवश्यक सूचना उसके आधार कार्ड डेटाबेस से ली जा सकेगी।

हांलाकि पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य शर्त नहीं होगी। लेकिन अगर आप पासपोर्ट बनवाने की लंबी प्रक्रिया से बचना चाहते हैं तो आधार कार्ड बनवाना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। आधार कार्ड बनने में लगभग 1 से 2 महीने का समय लग सकता है।

अगली स्लाइड में जानिए कैसे सरल हो जाएगी पूरी प्रक्रिया...