A
Hindi News बिज़नेस एप्पल ने iphone 6s और iphone 6s प्लस से उठाया पर्दा, एप्पल टीवी और आईपैड पर कंपनी का ज्यादा फोकस

एप्पल ने iphone 6s और iphone 6s प्लस से उठाया पर्दा, एप्पल टीवी और आईपैड पर कंपनी का ज्यादा फोकस

नई दिल्ली: बुधवार को सैन फ्रांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल की सीईओ टिम कुक ने कंपनी के कई नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया। इनमें आई फोन

एप्पल वॉच

कंपनी ने इवेंट के दौरान अपना फ्यूचर एप्पल वॉच को भी लॉन्च  किया। यह  एप्पल वॉच 97 प्रतिशत लोगों की जिंदगी मे बदलाव ला देगी। इस वॉच को रोज चार्ज करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। साथ ही इससे कॉल और मैसेज भेजना भी आसान  है। इस बार इस वॉच में 3rd पार्टी कॉम्पलिकेशन, टाइम ट्रैवल, 10,000 एप्पल ऐप, फेसबुक मैसेंजर और गोप्रो और ट्रांसिट जैसी खासियतें होगी। यूजर्स के लिए ये वॉच 16 सितंबर से उपलब्ध होगी।

एप्पल वॉच की कीमत 349 डॉलर यानी लगभग 23,217 रुपए से 17,000 डॉलर यानी लगभग 11,30925 रुपए तक होगी।