A
Hindi News बिज़नेस Facebook, Motorola और टीसीएस को खरीद सकता है एप्पल

Facebook, Motorola और टीसीएस को खरीद सकता है एप्पल

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में एप्पल ही एकलौती ऐसी कंपनी है जिसके हर उत्पाद का, फिर वो चाहे घड़ी हो, आई पैड हो या फिर मोबाइल दुनिया बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है। दुनिया की



एप्पल अब तक 410,000,000 IOS डिवाइस बेच चुका है-
अमेरिका में रहने वाले अधिकांश लोग एप्पल के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उनकी कीमत वहां पर काफी कम है। ये सिर्फ सस्ते नहीं बल्कि वो अमेरिका के हिसाब से बेहतर सर्विस भी देते हैं। भारत में भी एप्पल के उपभोक्त तेजी से बढ़ रहे हैं।

एप्पल का पहला लोगो-
आधे खाए हुए एप्पल के लोगो से पहले एप्पल का पुराना लोगों एप्पल कंप्यूटर का टेक्सट था।
टिम कुक एप्पल में काम करने से पहले आईबीएम में काम किया करते थे, लेकिन उन्हें कुछ लोगों से दुश्मनी के चलते आईबीएम छोड़ एप्पल का हाथ थामना पड़ा।