A
Hindi News बिज़नेस Facebook, Motorola और टीसीएस को खरीद सकता है एप्पल

Facebook, Motorola और टीसीएस को खरीद सकता है एप्पल

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में एप्पल ही एकलौती ऐसी कंपनी है जिसके हर उत्पाद का, फिर वो चाहे घड़ी हो, आई पैड हो या फिर मोबाइल दुनिया बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है। दुनिया की



स्टीव वोजनियाक एप्पल में काम करते हैं और उन्हें सालाना 120,000 डॉलर मिलते हैं-
स्टीव वोजनियाक वो शख्स है जिन्होंने स्टीव जॉब्स के साथ मिलकर एप्पल कंप्यूटर बनाए हैं। उन्होंने एप्पल-I और एप्पल-II की डिजायन को तैयार किया है। वो अब भी एप्पल के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें सालाना 120,000 डॉलर का वेतन मिलता है।

हर तीन सेकेंड में एक आईपैड बेचता है एप्पल-
एक जानकारी के मुताबिक पूरी दुनिया में एप्पल के काफी सारे उपभोक्ता हैं। अगर आकड़ों की बात की जाए तो एप्पल हर तीन सेकेंड में एक आईपैड बेच लेता है।