नई दिल्ली: पूरी दुनिया में एप्पल ही एकलौती ऐसी कंपनी है जिसके हर उत्पाद का, फिर वो चाहे घड़ी हो, आई पैड हो या फिर मोबाइल दुनिया बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी बन चुकी एप्पल के पास एक अनुमान के मुताबिक इतना ज्यादा पैसा है कि वो आंकड़ों के हिसाब से अमेरिकी सरकार के कुल खजाने से भी ज्यादा है। फोर्ब्स पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल बहुत बड़े ब्रांड हैं। एप्पल ही ऐसी कंपनी है जिसने साल 1994 में मास मार्केच के लिए डिजिटल कैमरा बनाया था। एप्पल आईट्यून के करीब 800 मिलियन उपभोक्ता हैं, यह दर्शाता है कि एप्पल को चाहने वालों की तादात कितनी है। आमतौर पर एप्पल उपभोक्ता ऐप और गाने आईट्यून से खरीदते हैं इसलिए एप्पल एक ऐसी कंपनी है जिसकी पहुंच दुनियाभर के अधिकांश क्रेडिट कार्ड तक है। हम अपनी खबर में आरको एप्पल के बारे में ऐसी दिलचस्प बातें बताएंगे जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
एप्पल फेसबुक, मोटोरोला और एनवीडिया को खरीद सकता है-
अगर एप्पल की कुल कमाई की बात की जाए तो आपको जानकर हैरानी होगी कि वो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला और पीसी और गेमिंग डिवाइस के लिए ग्राफिक कार्ड्स बनाने वाली कंपनी एनवीडियो को खरीद सकती है।