A
Hindi News बिज़नेस अमेरिकन टैक्सी कंपनी उबर की कमान अब अमित जैन के हाथ

अमेरिकन टैक्सी कंपनी उबर की कमान अब अमित जैन के हाथ

नई दिल्‍ली: अमेरिका की चर्चित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने अपने भारतीय कारोबार की कमान अमित जैन के हाथ में सौंप दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अब भारत में

अमेरिकन टैक्सी कंपनी...- India TV Hindi अमेरिकन टैक्सी कंपनी उबर की कमान अब अमित जैन के हाथ

नई दिल्‍ली: अमेरिका की चर्चित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने अपने भारतीय कारोबार की कमान अमित जैन के हाथ में सौंप दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अब भारत में सभी बिजनेस संबंधी रणनीति, संचालन और ग्लोबल मार्केट में कंपनी को रफ्तार देने की जिम्मेदारी अमित जैन के हाथों में होगी। आपको बता दें कि अमित जैन इससे पहले रेंट डॉट कॉम को अपनी सेवाएं दे रहे थे।

उबर के कार्यकारी (सीईओ) त्राविस कलानिक ने बताया, “जैन के पास बेहतरीन अनुभव है और उबर इंडिया की ग्रोथ के अगले चरण में हम लोगों को फायदा होगा। भारत में अपने बिजनेस को सफल बनाना हमारी वैश्विक प्राथमिकता है। हमारा मानना है कि अमित के नेतृत्व में हम यह सब हासिल करेंगे।” करीब 19 महीने पहले उबर को भारत में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक कंपनी को अमेरिका के बाहर भारत में तेज संभावनाएं दिखने लगी हैं। वहीं अपनी इस जिम्मेदारी को लेकर अमित जैन ने कहा कि उबर भारत में रोजगार के हजारों अवसर पैदा करने के साथ साथ देशभर के लाखों उपभोक्ताओं को सुरक्षित, भरोसेमंद और आरामदायक विकल्प देने का प्रयास करेगा।