A
Hindi News बिज़नेस इंडियन मैगी की होगी अब अमेरिका में जांच

इंडियन मैगी की होगी अब अमेरिका में जांच

वाशिंगटन: अमेरिकी खाद्य एवं प्रशासन 'US FDA' भी अब भारत में बनी मैगी नूडल की जांच करेगा।       USSDA ने इन नूडल के नमूने लिए हैं ताकि उनकी जांच की जा सके। उल्लेखनीय है

इंडियन मैगी की होगी अब...- India TV Hindi इंडियन मैगी की होगी अब अमेरिका में जांच

वाशिंगटन: अमेरिकी खाद्य एवं प्रशासन 'US FDA' भी अब भारत में बनी मैगी नूडल की जांच करेगा।
     
USSDA ने इन नूडल के नमूने लिए हैं ताकि उनकी जांच की जा सके। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के चलते भारत में विभिन्न राज्यों ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
     
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार नेस्ले भारत में बने मैगी नूडल को बेचने के साथ साथ अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर व केन्या को निर्यात करती है।