A
Hindi News बिज़नेस फेसबुक से पहले गूगल ने की थी whatsApp खरीदने की कोशिश

फेसबुक से पहले गूगल ने की थी whatsApp खरीदने की कोशिश

नई दिल्ली: साल 2009 में याहू के दो पूर्व कर्मचारियों ने चैटिंग जगत में कोहराम मचा दिया। इन दोनों की मेहनत की बदौलत चैटिंग की एक नई ‘एप’ दुनिया में दस्तक देती है और इसे

शुरू में ही जुड़ गए करोड़ों लोग-
हर उम्र के लोगों के बीच ट्रेंड बन चुका WhatsApp आपको टैक्स मैसेज भेजने, इमेज और वीडियो भेजने के साथ साथ फोन करने जैसी शानदार सुविधाएं मुहैया कराता है। आप इसमें अपने खास दोस्त के साथ साथ ग्रुप में भी बतिया सकते हैं। हैरानी भरी बात यह है इसके लिए आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं मांगा जाता। आपको जानकर हैरानी होती कि अपने शुरुआती साल में ही WhatsApp से 800 मिलियन लोग जुड़ गए थे।

कौम के खास दोस्त ने ब्लैकबेरी से जोड़ा WhatsApp-
कौम के खास दोस्त क्रिस पीटर ने ब्लैकबेरी के लिए WhatsApp बनाया था।

मार्केटिंग और एड पर नहीं खर्च किया एक भी पैसा-
आपको जानकर हैरानी होगी जल्द ही करोड़ों लोगों की पसंद बन जाने वाले WhatsApp ने न तो मार्केटिंग पर एक पैसा खर्च किया और न ही एड पर। इन दोनों दिग्गजो ने सिर्फ बेहतर मैसेजिंग अनुभव देने वाले एप को बनाने पर ध्यान दिया।

फेसबुक ने की भारी भरकम डील-
साल 2014 के वैलेंटाइन डे के अवसर पर जब लोग अपने प्यार का इजहार कर रहे थे तब फेसबुक ने WhatsApp को खरीदना तय कर लिया। 19 फरवरी 2014 को 19 बिलियन डॉलर की भारी भरकम डील के जरिए WhatsApp पर फेसबुक का अधिकार हो गया।

गूगल का भी आया था फेसबुक पर मन-
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक से पहले WhatsApp पर गूगल का मन आया था। गूगल WhatsApp के लिए 10 बिलियन डॉलर की रकम भी खर्च करने को तैयार था।  

अगली स्लाइड में पढ़ें WhatsApp से जुड़ी कुछ खास बातें