A
Hindi News बिज़नेस फेसबुक से पहले गूगल ने की थी whatsApp खरीदने की कोशिश

फेसबुक से पहले गूगल ने की थी whatsApp खरीदने की कोशिश

नई दिल्ली: साल 2009 में याहू के दो पूर्व कर्मचारियों ने चैटिंग जगत में कोहराम मचा दिया। इन दोनों की मेहनत की बदौलत चैटिंग की एक नई ‘एप’ दुनिया में दस्तक देती है और इसे

इन्होंने बनाया था whatsApp,...- India TV Hindi इन्होंने बनाया था whatsApp, जानिए इसकी कुछ खास बातें

नई दिल्ली: साल 2009 में याहू के दो पूर्व कर्मचारियों ने चैटिंग जगत में कोहराम मचा दिया। इन दोनों की मेहनत की बदौलत चैटिंग की एक नई ‘एप’ दुनिया में दस्तक देती है और इसे लोग हाथों हाथ लेते हैं। देखते ही देखते करोड़ों लोग इस ‘एप’ के दीवाने हो जाते हैं। इस नई ‘एप’ की दीवानगी का आलम देखते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को भी खतरा महसूस होने लगा और उसने इसे खरीदने का मन बना लिया। जी हां हम बात कर रहे हैं चैटिंग एप WhatsApp की। आपमें से कई सारे लोग दावा करेंगे कि वो WhatsApp के बारे में काफी जानते हैं, लेकिन हम अपनी खबर में आपको जो बातें बताने जा रहे हैं उन्हें आप शर्तिया तौर पर नहीं जानते होंगे। जानिए WhatsApp से जुड़ी दिलचस्प बातें।

जिस फेसबुक ने नकारा उसे ही पड़ा अपनाना-  
बिजनेस इनसाइडर इंडिया के हवाले से जैन कौम और ब्रॉयन एक्सन ही वो दो सख्स हैं जिनके दिमाग में  WhatsApp का विचार कौंधा था। आपको बता दें कि याहू छोड़े के बाद इन दोनों लोगों ने फेसबुक में आवेदन दिया था, लेकिन फेसबुक ने इन दोनों के आवेदन को ठुकरा दिया। फेसबुक द्वारा ठुकराए जाने के बाद ट्विटर इन दोनों जीनियस बंदों को नौकरी दे सकती था लेकिन उसने भी ऐसा करने की जहमत नहीं उठाई। इन दोनों ने फिर रिसर्च की और पाया कि एप स्टोर में एक बेहतर संभावना तलाशी जा सकती है तभी कौम के मन में एक एप बनाने का विचार आया जिसमें उपभोक्ताओं को बातचीत करने के साथ-साथ लोगों के नेटवर्क पर अपना स्टेटस भी साझा करने का मौका मिल सके। कौम के दिमाग में WhatsApp का नाम सूझा जो Whats-up जैसा साउंड करता था। एप लॉन्च होने के बाद इसने तेजी से लोकप्रियता बटोरी और इस लोकप्रियता को भांपते ही फेसबुक को इसे खरीदना पड़ा।

अगली स्लाइड में पढ़ें कितनी तेजी से लोकप्रिय हुआ WhatsApp