A
Hindi News बिज़नेस Iphone 6s, 6s plus पर 15,000 रुपए का मुफ्त इंटरनेट, एयरटेल की नई पेशकश

Iphone 6s, 6s plus पर 15,000 रुपए का मुफ्त इंटरनेट, एयरटेल की नई पेशकश

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी निजी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली आईफोन के नए मॉडल की बिक्री पर धमाकेदार ऑफर पेश किया है। एयरटेल 16 अक्‍टूबर

Iphone 6s, 6s plus पर 15,000 रुपए का...- India TV Hindi Iphone 6s, 6s plus पर 15,000 रुपए का मुफ्त इंटरनेट

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी निजी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली आईफोन के नए मॉडल की बिक्री पर धमाकेदार ऑफर पेश किया है। एयरटेल 16 अक्‍टूबर से देशभर में आईफोन के नए मॉडल 6एस और 6एस प्‍लस की बिक्री शुरू करेगी, जिस पर ग्राहकों को अगले 12 महीने तक 15,000 रुपए तक की मुफ्त इंटरनेट सेवा उपलब्‍ध कराई जाएगी।

एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि कंपनी शुक्रवार, 16 अकटूबर से देश भर में अपने 235 रिटेल स्‍टोर के जरिये आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की बिक्री शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि 57 रिटेल स्‍टोर पूरी रात खुले रहेंगे ताकि ग्राहक इस नए आईफोन को प्राप्त करने के मामले में बाजी मार सकें।

भारती एयरटेल ने कहा कि वह अगले 12 महीने तक के लिए मुफ्त 4जी सेवा इन फोन पर देगी। ग्राहकों की आईफोन के लिए मासिक बिल में कुल 15,000 रुपए की  बचत होगी।

भारती एयरटेल के निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) श्रीनि गोपालन ने कहा कि हम भारती एयरटेल के 235 रिटेल स्टोर पर आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस पेश कर बहुत खुश हैं। ये फोन, प्रौद्योगिकी की इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहक 4जी सेवा के विस्तार के साथ भारती एयरटेल में विश्व-स्तरीय अनुभव प्राप्त करेंगे। इससे पहले वोडाफोन ने कहा था कि वह 16 अक्‍टूबर से आईफोन 6एस और 6एस प्लस की बिक्री शुरू करेगी, जिसमें ग्राहकों को छह महीने के लिए 8,885 रुपए का  मुफ्त डाटा और वॉयस सेवा उपलब्‍ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें

14 अक्टूबर को खुलेगा CCD का IPO, निवेश से पहले जाने पांच जरुरी बातें