A
Hindi News बिज़नेस एयरटेल पेश करेगी पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

एयरटेल पेश करेगी पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

नई दिल्ली: भारती एयरटेल तीन जुलाई को पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) लांच करेगी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस सुविधा के तहत कंपनी के पूरे देश के ग्राहक विभिन्न राज्यों

एयरटेल पेश करेगी...- India TV Hindi एयरटेल पेश करेगी पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

नई दिल्ली: भारती एयरटेल तीन जुलाई को पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) लांच करेगी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस सुविधा के तहत कंपनी के पूरे देश के ग्राहक विभिन्न राज्यों में स्थानांतरित होने पर अपने मोबाइल नंबर को बरकरार रख पाएंगे। कंपनी ने हालांकि कहा कि जम्मू एवं कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर जाने वाले ग्राहक सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं कर पाएंगे।

एयरटेल नेटवर्क के अंदर पोर्टिंग के अनुरोध पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। कंपनी ने कहा, "जब तक अनुरोध पर कार्रवाई होगी एयरटेल के ग्राहक रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग कॉल का लाभ उठा पाएंगे। ग्राहक अपने प्रीपेड बायलेंस को हस्तांतरित कर पाएंगे और पोस्टपेड अनबिल्ड/बिल्ड राशि को कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे।"