नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया में फिर से श्रमिक अशांति का माहौल बन रहा है। कंपनी के पायलटों की एक यूनियन के ज्यादातर सदस्य, फ्लाइट कमांडरों को श्रमिक वर्ग से बाहर करने की श्रम मंत्रालय की अधिसूचना के खिलाफ हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इंडियन कामर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) की केन्द्रीय कार्यकारी समिति अगले दो दिनों में एयर इंडिया प्रबंधन को हड़ताल का एक नोटिस भेज सकती है। ICPA के महासचिव प्रवीण के. कीर्ति ने सदस्यों को भेजी सूचना में कहा है, हम आपको ICPA सदस्यों सूचित करना चाहेंगे कि गोपनीय डाक मतदान में हमारे सदस्यों द्वारा भागीदारी कर जिस तरह का समर्थन दिया गया है, उसको लेकर हम उत्साहित हैं और सभी चार क्षेत्रों ने हड़ताल के पक्ष में मतदान किया है।
यह एसोसिएशन पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइन्स के करीब 670 पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है। उल्लेखनीय है कि ICPA ने 31 अगस्त और 9 सितंबर के बीच अपने सभी चार क्षेत्रों-उत्तर पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में गोपनीय मतदान कराया जिसमें सदस्यों से यह राय ली गई कि क्या श्रम मंत्रालय की अधिसूचना के खिलाफ हड़ताल पर जाना चाहिए या नहीं।
यह भी पढ़ें-
अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के नए प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष नियुक्त हुए
एयर इंडिया ड्रीमलाइन के पायलट देंगे इस्तीफा