वाशिंगटन: कर्ज संकट से जूझ रहा ग्रीस एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को 45.6 करोड़ यूरो का भुगतान नहीं कर पाया। इससे पहले वह 30 जून को आईएमएफ को 1.5 अरब यूरो का भुगतान नहीं कर पाया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, आईएमएफ के सूचना निदेशक गैरी राइस ने एक बयान में कहा, "आईएमएफ को ग्रीस के पास से बकाया 45.6 करोड़ यूरो नहीं मिले हैं।"
इससे पहले 30 जून को ग्रीस आईएमएफ को 1.5 अरब यूरो का भुगतान करने में नाकाम रहा था। ग्रीस के पास आईएमएफ का कुल बकाया करीब दो अरब यूरो है।
राइस ने कहा कि ग्रीस ने 30 जून को किए जाने वाले भुगतान में विफल रहने के बाद इसकी समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर आने वाले सप्ताह में चर्चा की जाएगी।