घर बैठे ठीक कीजिए आधार कार्ड की गलतियां, जाने कैसे
नई दिल्ली: वोटर आईकार्ड की ही तरह पहचान पत्र का दस्तावेज माने जाने वाले आधारकार्ड को बनवाने के लिए अब प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है। अब जगह जगह कैंप लगाकर ऑनलाइन
स्टेप 2 'एंटर योर आधार नंबर' में अपना आधार नंबर डालें। फिर TeXt verfication में स्पेशल कैरेक्टर डालें। जो मोबाइल नंबर दिया होगा उस पर OTP(One Time Password) का मैसेज आएगा उसे बॉक्स में डाल दें। ऐसा करने से वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएंगें।