A
Hindi News बिज़नेस पांडे जी के एक्शन से, मैगी को हुई टेंशन, जानिए पूरा मैगी विवाद'

पांडे जी के एक्शन से, मैगी को हुई टेंशन, जानिए पूरा मैगी विवाद'

नई दिल्ली: महज दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी हर रोज नई मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। वीके पांडे के एक्शन ने मैगी को ऐसी टेंशन दे दी है कि उसे अब

उत्तर प्रदेश- केमिकल एमएसजी और सीसे की मात्रा ज्यादा पाई गई। इसमें शीशा 17 पीपीएम से ऊपर पाया गया।

दिल्ली- जांच के लिए मैगी मसाला के 13 नमूने लिए गए। इनमें से 10 नमूनों में सीसा ज्यादा था। 5 नमूनों में मोनोसोडियम ग्लूटामेट की अधिक मात्रा मिली।

केरल- एर्नाकुलम में हुई जांच के बावजूद केरल में 1300 सरकारी केंद्रों पर मैगी प्रतिबंधित कर दी गई। केरल में नैस्ले के एक और उत्पाद में लार्वा निकलने की भी बात सामने आई थी।