A
Hindi News बिज़नेस लकड़ी का कारोबार करते करते फोन बनाने लगी नोकिया, जाने कैसे

लकड़ी का कारोबार करते करते फोन बनाने लगी नोकिया, जाने कैसे

नई दिल्ली: दुनियाभर के लोगों को अपने ब्रांड के फोन का दीवाना बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया अब 150 बरस की हो चुकी है। हैरान मत होइए कंपनी 150 बरस से फोन नहीं बना

कैमरे ने बढ़ाया पिक्सल और पहुंचा विंडो तक-

नोकिया समय समय पर अपने फोनों में बदलाव करता रहा। नोकिया ने साल 2010 में एन8 फोन लॉन्च किया था जिसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा था। आज नोकिया के विंडो फोन भी बाजार में धूम मचा चुके हैं। साल 2011 में लांच हुआ नोकिया लुमिया इसमें से एक है।