A
Hindi News बिज़नेस लकड़ी का कारोबार करते करते फोन बनाने लगी नोकिया, जाने कैसे

लकड़ी का कारोबार करते करते फोन बनाने लगी नोकिया, जाने कैसे

नई दिल्ली: दुनियाभर के लोगों को अपने ब्रांड के फोन का दीवाना बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया अब 150 बरस की हो चुकी है। हैरान मत होइए कंपनी 150 बरस से फोन नहीं बना

बाजार में आया नंबर सेव करने वाला फोन-

आज हम जितने चाहे नंबर अपने फोन में दर्ज रख सकते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि नोकिया का शुरुआती हैंडसेट कौन सा था जिसमें फोन नंबर दर्ज किए जा सकते थे। नोकिया ने साल 1992 में जीएसएम मोबाइल 1011 लॉन्च किया। इस फोन में 99 फोन नंबर दर्ज किए जा सकते थे। इस फोन में मेमोरी इनबिल्ट की गई थी जिससे लोगों को सहूलियतें हुईं और इसकी लोकप्रियता लोगों के बीच और बढ़ गई।