Elon Musk Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक बार फिर से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर को खरीदने का मन बना लिया है। मस्क द्वारा कई महीने की कानूनी लड़ाई के बाद टि्वटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर के सौदे पर आगे बढ़ने की खबरों से कंपनी के शेयरों में इतना उछाल आया कि शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा। मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर अधिग्रहण करने की पेशकश की है।
आसमान छूने लगे ट्विटर के शेयरों के भाव
मार्केट में जैसे ही यह खबर आई कि एलन मस्क ट्विटर के सौदे पर आगे बढ़ने जा रहे हैं, कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 47.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गए। इतनी बड़ी उछाल आने के बाद शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने ट्विटर को पत्र भेजकर यह सौदा पूरा करने की मंशा जताई है। इससे पहले मस्क महीनों से ट्विटर को खरीदने की डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे थे। मस्क ने ट्विटर पर जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कंपनी ने उनसे यूजर बेस और फर्जी खातों से जुड़े आंकड़े छुपाए थे।
‘व्हिसल ब्लोअर’ रिपोर्ट का भी दिया था हवाला
एलन मस्क ने ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख द्वारा दायर एक ‘व्हिसल ब्लोअर’ शिकायत में जानकारी के आधार पर इसे खरीदने की डील को रद्द करने के लिए डॉक्युमेंट्स जमा किए थे। ट्विटर को लिखे पत्र में मस्क के सलाहकारों ने पूर्व कार्यकारी पीटर जटको की ‘व्हिसल ब्लोअर’ रिपोर्ट का हवाला दिया है। जटको ने इस साल की शुरुआत तक ट्विटर के सुरक्षा प्रमुख के रूप में कार्य किया था। जटको ने आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने खराब साइबर सुरक्षा उपाय और गलत सूचना फैलाने वाले नकली खातों को जड़ से खत्म करने के प्रयास में अपनी लापरवाही के बारे में नियामकों को गुमराह किया था।
जैक डोर्सी को भेजा था अदालत में हाजिर होने का नोटिस
मस्क ने अगस्त में ही अपने दोस्त और ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस भेजा था। यह समन मस्क के ट्विटर डील से पीछे हटने पर शुरू हुई कानूनी कार्रवाई के संबंध में भेजा गया था। इतना सब कुछ होने के बाद अब एक बार फिर मस्क ने ट्विटर को खरीदने की मंशा जताई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह डील आगे जाकर कैसा रुख अख्तियार करती है।