A
Hindi News Brand Content अलीगढ़: शराब माफियाओं पर SSP नैथानी ने कसी नकेल, अबतक 66 करोड़ की संपत्ति जब्त की

अलीगढ़: शराब माफियाओं पर SSP नैथानी ने कसी नकेल, अबतक 66 करोड़ की संपत्ति जब्त की

शराब अपराधियों के विरुद्ध शासन व डीजीपी मुख्यालय के निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए अलीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में शराब माफिया अभियुक्त अनिल कुमार की चल/अचल सम्पत्ति गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन जब्त की।

अलीगढ़: शराब माफियाओं पर SSP नैथानी ने कसी नकेल, अबतक 66 करोड़ की संपत्ति जब्त की- India TV Hindi Image Source : INDIA TV अलीगढ़: शराब माफियाओं पर SSP नैथानी ने कसी नकेल, अबतक 66 करोड़ की संपत्ति जब्त की

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में माफियाराज खत्म करने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नकली शराब बनाने वालों और माफियाओं पर लगाम कसने के लिए जिले में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत 3 सप्ताह के अंदर अलीगढ़ पुलिस द्वारा माफिया की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। शासन व डीजीपी मुख्यालय के निर्देश अनुसार शराब माफिया अनिल चौधरी की करीब 52 करोड़ की, अवैध धंधों से अर्जित-संपत्ति की 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत शुक्रवार को कुर्क की गयी। 

शराब अपराधियों के विरुद्ध शासन व डीजीपी मुख्यालय के निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए अलीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में शराब माफिया अभियुक्त अनिल कुमार की चल/अचल सम्पत्ति (कीमत करीब 51 करोड 82 लाख 79 हजार 160 रुपए) गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन जब्त की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शराब माफिया अनिल कुमार पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी थाना गोण्डा, अलीगढ़ के विरुद्ध कमरतोड़ कार्यवाही करते हुए अपमिश्रित शराब का कारोबार/व्यापार कर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का चिन्हीकरण/सत्यापन कराकर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध चल/अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया। अभियुक्त द्वारा उपरोक्त सम्पत्ति अपमिश्रित/जहरीली शराब के अवैध कारोबार से अनाधिकृत रूप से धन कमाकर अर्जित/क्रय की गयी है ।

ये है अनिल कुमार पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी थाना गोण्डा,अलीगढ़ की जब्त सम्पत्ति का विवरण
 1. अभि0 अनिल कुमार की कृषि भूमि गाटा सं0 179 रकवा 584.61 अनुमानित कीमत 8,77,000 रु0 ।
 2. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.657 है0 कीमत 9,72,000 रु0 ।
 3. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.504 है0 कीमत 16,56,000 रु0 ।
 4. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.4262 है0 कीमत 12,79,000 रु0 ।
 5. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.5016 है0 कीमत 7,53,000 रु0 ।
 6. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.0958 है0 कीमत 1,73,000 रु0 ।
 7. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 260.86 है0 कीमत 5,22,000 रु0 ।
 8. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.0974 है0 कीमत 4,39,000 रु0 ।
 9. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 1.579 है0 कीमत 12,000,00 रु ।
 10. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 559  है0 कीमत 4,39,000 रु0 ।
 11. अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 3.012 है0 कीमत 3,68,000 रु0 ।
 12. अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.6625 है0 कीमत 19,85,000 रु0 ।
 13. अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.2614 है0 कीमत 13,00,000 रु0 ।
 14. अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.2208 है0 कीमत 70,00,000 रु0 ।
 15. अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 2.574 है0 कीमत 28,22,19022 रु0 ।
 16. अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.504 है0 कीमत 16,17,58,496  रु0 ।

बैंक विवरण
 1. खाता धारक अनिल कुमार  स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया में जमा धनराशि 2,56,115 रु0 ।
 2.खाता धारक श्रीमति पत्नी अनिल स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया में जमा धनराशि 93,688 रु0 ।
 3.खाता धारक मैसर्स हरिओम केनरा बैंक में  जमा धनराशि 3,47,945 रु0 ।
 4.खाता धारक केएसए बिल्डर्स केनरा बैंक में जमा धनराशि 33954 रु0 ।
 5. खाता धारक  हरिओम आइस कोल्ड स्टोर केनरा बैंक में  जमा धनराशि 31,908 रु0 ।
 6. खाता धारक सुधीर एन्ड कम्पनी केनरा बैंक में  जमा धनराशि 1,35,89,310 रु0 ।
 7. खाता धारक अनिल कुमार केनरा बैंक में जमा धनराशि 27,571 रु0 ।
 8. खाता धारक अनिल कुमार पंजाब नेशनल बैंक में जमा धनराशि 17347 रु0 ।

शराब माफियाओं पर लगातार कसी जा रही है नकेल

गौरतलब है कि एसएसपी नैथानी द्वारा पूर्व में ही अपने अधीनस्थों को शराब प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा/गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में मु.अ.सं. 334/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना खैर में अभियुक्त अनिल कुमार उपरोक्त की अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया। बता दें कि, इससे पूर्व शराब माफिया विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा,ऋषि कुमार,अर्जुन,विक्रम सिंह व नीरज चौधरी की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की जा चुकी है और कार्यवाही लगातार जारी है।