पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के जो 46 नए मामले आए हैं, उनमें पूर्णिया के 09, लखीसराय एवं खगड़िया के 06—06, जहानाबाद के 05, मुजफ्फरपुर, बांका एवं नालंदा में 03—03, शेखपुरा, रोहतास, वैशाली एवं सुपौल के 02—02 और नवादा, भोजपुर एवं किशनगंज में एक—एक मामला सामने आया।
उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल सात मरीजों (पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढी जिले में एक—एक मरीज) की मौत हो चुकी है। बिहार के सभी 38 जिले अब कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 122, पटना में 89, रोहतास में 77, नालंदा में 66, बक्सर में 59, बेगूसराय में 47, सिवान में 38, कैमूर में 33, भागलपुर में 32, मधुबनी में 31, खगड़िया में 36, भोजपुर में 29, पश्चिम चंपारण में 27, जहानाबाद में 26, नवादा में 25, गोपालगंज में 24, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में 18—18 मामले सामने आए हैं।
वहीं औरंगाबाद में 16, पूर्वी चंपारण में 15, पूर्णिया में 13, कटिहार, अरवल, शेखपुरा और लखीसराय में 12—12 मामले सामने आए हैं। वहीं, बांका में 14, समस्तीपुर एवं 11, सहरसा, सारण, सुपौल एवं किशनगंज में 10-10, मधेपुरा में 09, गया में 08, सीतामढ़ी 07, वैशाली में 06, अररिया में 04, शिवहर में 03 तथा जमुई में एक मामले सामने आया है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 400 मरीज ठीक हुए हैं।